श्रीडूंगरगढ टुडे 10 जुलाई 2025
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में आज गौशाला के अध्यक्ष भैरूदान मुंधड़ा परिवार सहित गौशाला में पधारे और अपने पौत्र शांकेत मुंधड़ा सुपुत्र प्रेम रतन मुंधड़ा की सगाई होने पर गौशाला की गौमाताओं को खल, मुंग चूरी, गुड़ का अपने हाथों से पावन भोग लगाकर खुशिया मनाई गौशाला सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि गौमाता के लिएभामाशाह में ₹ 5100/-की पावन राशि समर्पित की गौशाला कमेटी ने पौत्र की सगाई बधाई की बधाई देते हुए गौसेवा करने पर आभार जताया।

