श्रीडूंगरगढ टुडे 10 जुलाई 2025
गौशाला के भामाशाह परम गौ भक्त मास्टर देवीलाल छरंग दुलचासर ने आज गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर 1100रू की राशि समर्पित कर संकल्प सहित मूंग चूरी का भंडारा समर्पित किया। साथ ही साथ कोलकाता प्रवासी प्रवीण कुमार खेरुका एवं मंजू खेरूका कोलकाता ने आज 2100रू की राशि समर्पित कर मूंग चूरी का भंडारा गौ माताओं को समर्पित कर गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गौशाला कमेटी भामशाहों को गुरु पूर्णिमा के महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की


