श्रीडूंगरगढ टुडे 11 जुलाई 2025
आज जयपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निवास पर कांग्रेस सेवा दल के विधानसभा अध्यक्ष राजेश मंडा और ब्लॉक अध्यक्ष राजन मुंड ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने डोटासरा को सूत की माला व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया और क्षेत्र की जनसमस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर निर्माण की आवश्यकता हुए दोनों नेताओं ने डोटासरा से मांग की कि सरकार विधानसभा में इस मुद्दे को गंभीरता से ले और जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाए।इसके साथ ही शहर में लंबे समय से चल रही पेयजल किल्लत से भी अवगत करवाते हुए बताया कि शहरवासी रोज़ाना पानी की गंभीर समस्या बनी हुई जिसके लिए आमजन संघर्ष कर रहे हैं, जिस पर डोटासरा ने भरोसा दिलाया कि वे विधानसभा में दोनों मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाएंगें ताकि जनता को जल्द राहत मील सके।


