श्रीडूंगरगढ़ टुडे 26 जुलाई 2025
“सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.
देखना है ज़ोर कितना बाबू-ए-क़ातिल में है।”
यह पंक्तियां शहीदों के अदम्य साहस और बलिदान को श्रद्धाञ्जलि देती है। एक सैनिक अपने देश का गौरव है उन्होंने अपनी मातृभूमि का सम्मान अपने जीवन और रक्त के साथ किया। आज हर एक माँ का ये सपना होना चाहिए कि हमारा बेटा फौज में जाएं। आज हर माता-पिता का कत्र्तव्य है कि वो अपने बच्चों को फौलादी बनाएं। अपने बच्चों के मन में हमें राष्ट्रभक्ति की भावना जगानी होगी। यदि आज हर हिन्दुस्तानी के दिल में समर्पण का भाव होगा तो शायद ये देश फिर से सोने की चिड़िया कहलाएगा। आज हमें अपने बच्चों को मजबूत हृदयी बनानाः होगा।कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य, अनुशासन और राष्ट्रनिष्ठा का प्रतीक है। यह केवल एंव एक भू-भाग की. रुक्ष रक्षा नहीं थी, यह भारत के सम्मान, संप्रभुता और संकल्प की रक्षा का संग्राम था। कारगिल में मिली विजय भारत के साहस की भी विजय थी, संयम की भी विजय थी, मर्यादा और मातृभूमि की भी विजयः थी। कारगिल युद्ध में कई सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी और आज हम उनके बलिदान को याद करते हैं। यह दिन केवल विजयः का जश्न मनाने का नहीं बल्कि देश की रक्षा के लिए बहादुरी से खड़े रहने वालों को सम्मान देने का भी है। हमारी ये नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उनके समर्पण और राष्ट्रप्रेम से सीखे।
कुछ पंक्तियां देश के शूरवीरों के लिए
देश के लिए जो मर मिटे,
उन शहीदों को शत शत नमन।
एक बेटा फौज में जाता है,
माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है।
हम अपने घरों में महफूज रहते है,
सैनिक सीमा पर गोलियाँ झेलते है।
न दिन को चैन न रात को आराम,
चौबीस घण्टे उन लोगों को है काम ।
आँखों का तारा जब लड़ने जांता,
तो एक माँ का दिल घबराता।
पिता माँ को ढाँदस बंधाता,
तेरा बेटा मातृभूमि के प्रति अपना फर्ज निभाता ।
पति जब सीमा पर जाता,
पत्नी का उसके बारे में सोच दिल घबराता।
अगली बार हम साथ होंगे या नहीं,
हर पत्नी के दिल में ये खयाल आता।
आज सैनिक हमारे देश की रक्षा करते हैं,
हम सबको हर हाल में खुश रखते हैं।
सैनिक ‘का सेना में जाने का पता है,
उसके घर वापस आने का पता नहीं।
वो अपने देश के प्रति पूर्णतः समर्पित है,
हम सब इस बात से सहमत है।
आज जरूरत है हर घर में एक सैनिक हो,
हर बच्चे का दिल राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण हो।
उसके नाम से सैनिकों (शत्रु) की रूह कांपें ऐसे विचारों का बोलबाला हो और गद्दारों का हमेशा मुँह काला हो।।
