श्रीडूंगरगढ़ टुडे 26 जुलाई 2025
1 मोदी मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए, उपराष्ट्रपति से ट्रेड-एनर्जी पर बात की, विपक्षी नेताओं से भी मिले; भारत पहुंचे
2 PM मोदी मालदीव से तमिलनाडु पहुंचें, ₹4800 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया; आज राजेंद्र चोल की 1000वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देंगे
3 PM मोदी बोले- ऑपरेशन सिंदूर में मेक-इन-इंडिया की ताकत दिखी, स्वदेशी हथियारों ने आतंकी ठिकाने मिट्टी में मिलाए; आतंक के आकाओं की नींद उड़ाई
4 नया युद्ध सिद्धांत- संयम नहीं, आक्रामक जवाब देगा भारत, अब आतंकी हमले देश के खिलाफ युद्ध; भविष्य के खतरों से पहले ही निपटेगी सेना
5 मन की बात का 124वां एपिसोड आज, नए भारत की भावना के विचार और प्रेरणादायक कहानियों पर बात कर सकते हैं पीएम मोदी
6 रेलवे ने 2.5 करोड़ IRCTC यूजर ID डीएक्टिवेट कीं, रिजर्वेशन में धोखाधड़ी रोकने के लिए फैसला लिया, लोगों को नहीं मिल रहे थे कन्फर्म टिकट
7 लोकसभा में बेहतर काम के लिए मिला सम्मान, संसद रत्न पुरस्कार से नवाजे गए रवि किशन समेत 17 सांसद
8 नवी मुंबई में गूगल मैप ने गलत रास्ता बताया, ऑडी कार खाड़ी में गिरी; कार चला रही महिला को सुरक्षा कर्मियों ने बचाया
9 भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला 14 और 21 सितंबर को, एशिया कप क्रिकेट 9 से 28 सितंबर के बीच होगा; सभी मुकाबले UAE में होंगे
10 मैनचेस्टर टेस्ट का चौथा दिन खत्म- राहुल-गिल नॉटआउट लौटे, भारत ने 2 विकेट खोकर 174 रन बनाए, इंग्लैंड अब भी 137 रन आगे
11 MP, गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश का रेड अलर्ट, गौरीकुंड में लैंडस्लाइड, केदारनाथ रूट बंद,1600 तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू, 700 अब भी फंसे
12 ‘लड़ाई नहीं रोकी तो नहीं होगा व्यापार समझौता’, ट्रंप ने धमकाया तो सीजफायर को राजी हुए थाईलैंड-कंबोडिया
==============================