श्रीडूंगरगढ़ टुडे 27 जुलाई 2025
राजस्थान के झालावाड़ ज़िले के पीपलोदी गांव में शुक्रवार को सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई और 22 घायल हो गए. हादसे के बाद राज्यभर के स्कूलों की हालत को लेकर चिंता बढ़ गई है। श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के गांव मिंग्सरिया के सरकारी स्कूल की हालत भी अत्यंत खराब है. यहां पढ़ने वाले बच्चों और शिक्षकों व ग्रमीणों के मन मे रोजाना भय और डर बना रहता है स्कूल भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है, जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का खतरा बना रहता है। ग्रमीणों ने बताया की स्कूल भवन काफी वर्षों पुराना है। जिसके कारण ये जर्जर हो गया बरसात के समय चूना व कंकर गिरते है। वे अपने बच्चों के स्कूल भेजते हैं। लेकिन मन में डर रहता हैं । कही झालावाड़ हादसे की तरह खो न दे। ग्रमीणों को कहना कि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में इसलिए भेजते हैं क्योंकि प्राइवेट स्कूलों की फीस वहन करना संभव नहीं है, लेकिन यहां की स्थिति देखकर वे भी चिंतित हैं ग्रामीणों और अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल की मरम्मत, या नये भवन की मूलभूत सुविधाओं के साथ तत्काल व्यवस्था की जाए, ताकि बच्चों को सुरक्षित और बेहतर वातावरण में शिक्षा मिल सके। गांव के सक्रिय युवा संदीप सिंह मिंग्सरिया ने प्रशासन से मांग की हैं। कि जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही करे ताकि कोई बड़ी अनहोनी घटित ना हो।

देखें वीडियो लिंक पर क्लिक करे