श्रीडूंगरगढ़ टुडे 27 जुलाई 2025
रविवार को हरियाली तीज पर सूरत में बच्चों द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक पेड़ अपने परिवार के नाम के अंतर्गत पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। नन्हें बच्चों ने नंदिनी सोसाइटी, वेसु,सूरत में विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पौधो का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया बच्चों ने कहा मानव जीवन पूर्ण रूप से स्वस्थ तभी होगा जब कदम-कदम पर पौधे लगेंगे। पौधरोपण जीवन के लिए बेहद जरूरी है। आक्सीजन देने वाले पौधों की महत्ता को दरकिनार नहीं किया जा सकता। हमें मुफ्त में आक्सीजन पेड़-पौधे ही देते हैं। बच्चों ने कहा कि पेड़ लगाने से वर्षा होती है। पेड़ पौधे लगाने से गर्मी में छाया होती है फल फूल मिलते है। सभी इंसान को कम से कम एक पेड़ अपने जीवन में जरूर लगाना चाहिए। बच्चों ने प्रधानमंत्री मोदी के एक पेड़ माँ के नाम अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि हम सभी को मिकलर मोदी जी के अभियान को आगे बढ़ाना चाहिए और एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए इस दौरान सोसायटी के नागरिकों सहित अभिभावकों ने भी पौधारोपण कर उनकी देखरेख व सुरक्षा का संकल्प लिया।

