श्रीडूंगरगढ़ टुडे 27 जुलाई 2025
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में आज सावन माह की हरियाली तीज के पावन अवसर पर गौ भक्त डूंगरमल जाजड़ा ने गौशाला की गौमाताओं को मुंग चूरी, जौ दलिया का पावन भंडारा का भोग लगाकर सौभाग्य प्राप्त किया। इस दौरान भंडारा वितरण में सहयोग राजू सिंह पड़िहार ने दिया। सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया इन गोभक्तो ने गौ सेवा के साथ साथ गौशाला में वृक्षारोपण भी किया। कमेटी ने आभार व्यक्त करते हुए मंगल कामना की ।
