श्रीडूंगरगढ़ टुडे 28 जुलाई 2025
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मोमसर इकाई द्वारा झालावाड़ जिले के मनोहरवाड़ा क्षेत्र के पीपलोदी स्कूल की छत गिरने से हुए हादसे की जांच हेतु मुख्यमंत्री के नाम महाविद्यालय प्राचार्य के मार्फ़त ज्ञापन दिया
नगर मंत्री रामकरण नायक ने मांग की कि राज्य सरकार तुरंत प्रभाव से एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर इस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच करवाए और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करे। साथ ही प्रदेश के समस्त विद्यालय भवनों की सुरक्षा जांच कराई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो।
विभाग छात्रा प्रमुख कृष्णा प्रजापत ने कहा कि “यह हादसा शिक्षा विभाग एवं प्रशासन की घोर लापरवाही का परिणाम है। यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पूर्व भी राज्य में कई बार विद्यालय भवनों की जर्जर स्थिति के कारण बच्चों की जान जा चुकी है, लेकिन सरकार की निष्क्रियता के कारण बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं।”
इस दौरान नगर इकाई मोमासर के कार्यकता श्रवण कुमार विनोद सोनी, सुशील, दानाराम, माया शर्मा, श्रृंखला शर्मापूनम खटीक उपस्थित रहे।







