श्री डूंगरगढ़ टूडे 28 जुलाई 2025
अभी थोड़ी देर पहले जालबसर में एक संविदा कार्मिक लाइट का काम करते समय करंट की चपेट में आ गया सूचना मिलते ही डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टीम के सेवादार एंबुलेंस लेकर पहुंचे मौके विद्युत विभाग की गाड़ी से लेकर ठुकरियासर टोल तक पहुंचे वहां से घायल को एंबुलेंस में शिफ्ट कर के उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से डॉ. एस एस नागल की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया घायल की पहचान मुनीराम राम पुत्र हनुमान राम जाति बाह्मण निवासी उदरासर 28 वर्षीय के रूप में हुई।
