श्री डूंगरगढ़ टुडे 30 जुलाई 2025
अखिल भारतीय साहित्य परिषद राजस्थान इकाई श्रीडूंगरगढ़ द्वारा गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 31 जुलाई 2025, गुरुवार को आदर्श विद्या मंदिर प्रांगण, श्रीडूंगरगढ़ में शाम 4:15 बजे से आयोजित होगा। इस समारोह में उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती सरोज पूनियां ‘वीर’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. रामावतार शर्मा ‘आलोक’, साहित्यकार एवं आध्यात्मिक गुरु होंगे। साथ ही डॉ. रवींद्र उपाध्याय, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, अ. भा. साहित्य परिषद राजस्थान, मुख्य वक्ता के रूप में विचार व्यक्त करेंगे। कार्यक्रम का संचालन राजस्थानी कवि छैलू चारण ‘छैल’ द्वारा किया जाएगा यह आयोजन हिंदी साहित्य के गौरव तुलसीदास जी के जीवन और कृतित्व को समर्पित है तथा स्थानीय साहित्य प्रेमियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं नागरिकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
कार्यक्रम के आयोजक
भगवती पारीक ‘मनु’, अध्यक्ष
छैलूण ‘छैल’, महामंत्री