श्रीडूंगरगढ़ टुडे 30 जुलाई 2025
राउमावि रिड़ी में कक्षा 1 से 12 तक कक्षाए संचालित है, और विधालय में कला और विज्ञान संकाय के दो विषय है, जिसमे 800 छात्र-छात्राए अध्ययन कर रहे है। स्कूल दो शिफ्ट में लग रही है और 50 प्रतिशत स्टाफ होते हुए भी व्यवस्थाएं बिगड़ रही है। यहां के 11 पद रिक्त पड़े है और स्टाफ से 4 सदस्य डेप्यूटेशन पर अन्यत्र सेवाएं दे रहें है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ विषयों के तो एक भी शिक्षक स्कूल में नहीं है। उन्होंने कहा कि गांव की आबादी 20 हजार से अधिक है। जिसको देखते हुए गांव में सबसे बड़ा विद्यालय है। जिसमें आस पास की ढाणियों से भी बच्चे इस विद्यालय में पढ़ने आते है। शिक्षक नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को उच्च स्तर की शिक्षा नहीं मिल पा रही है। ज्ञापन ने बातया की उपप्राचार्य युवराजसिंह 16 अप्रैल 2025 से बीकानेर डेप्यूटेशन पर है, इतिहास व्याख्याता श्रीमती सरिता 7 नवबंर 2022 से जयपुर डेप्यूटेशन, शिक्षक भव्य कटारिया शिक्षक जो मार्च, 2020 से एसडीएम कार्यालय में डेप्यूटशन पर है। सुरेंद्रAAO नवम्बर 2024 से DEO ग्रामीणों ने इन सभी कार्मिकों को स्कूल भेजें जाने की मांग की है। ग्रामीण युवाओं ने बताया कि महाविद्यालय में अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल, रसायन विभान के व्याख्याता, विज्ञान व सामाजिक विभान सहित अध्यापक लेवल प्रथम के 4 पद रिक्त है। युवा संघर्ष समिति क युवाओं ने उपखंड अधकारी को ज्ञापन देते हुए शिक्षकों की छात्र हितार्थ जल्द नियुक्ति करवाने की मांग की, जिससे स्कूल में अध्ययन व्यवस्था में सुधार हो सके। इस दौरान समिति के सक्रिय युवा पुरनाथ सिद्ध, हंसराज सिद्ध, तुलछीराम जाखड़, चंदूनाथ सिद्ध व रामस्वरूप जाखड़ शामिल रहें।
