श्री डूंगरगढ़ टुडे 30 जुलाई 2025
श्री करणी गौ सेवा समिति कोटासर में बुधवार को 2100रू भामाशाह परम गौ भक्त ओम प्रकाश जाजड़ा दुलचासर के द्वारा आज का खल मुंग चूरी भंडारा गो माताओं को संकल्पित सेवा समर्पित की गई गौशाला कमेटी ने भामाशाह का आभार व्यक्त करते हुए घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की।
