श्रीडूंगरगढ़ टूडे 31 जुलाई 2025
श्री करणी गौ सेवा समिति कोटास
र गौशाला के भामाशाह परम गौ भक्त ठेकेदार रामेश्वर लाल नागल सुथार दुलचासर हाल मुंबई के सुपुत्र दशरथ सुथार का जन्म दिवस है गौशाला कमेटी ने दशरथ सुथार को जन्म दिवस की बधाइयां देते हुए दीर्घायु की कामना की श्री रामेश्वर लाल सुथार ने अपने लाड़ले सुपुत्र के जन्मोत्सव पर गौशाला की गौ माताओं को अति पावन खल मूंग चूरी का पौष्टिक भंडारा समर्पित कर जन्म दिवस मनाया। गौशाला कमेटी ने दशरथ के परिवार को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया।


