श्रीडूंगरगढ़ टूडे 30 जुलाई 2025
सुबोध शिक्षण संस्थान रिड़ी में आज हारियालों राजस्थान के अंतर्गत विद्यालय परिवार द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाला निदेशक सुमेर सिंह और प्रधानाध्यापक सांवरमल शर्मा के निर्देशन में छात्र-छात्राओं और विधालय के समस्त स्टाफ द्वारा विधालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। निदेशक सुमेर सिंह ने बताया कि पौधारोपण का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि पेड़ हमारे लिए जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने के साथ हमारे जीवन के भी अंग है। क्योंकि पेड़ से हमारा वातावरण स्वस्थ और जीवन आनंदित रहता है। उन्होंने कहा हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करना भी हमारा कर्तव्य है। यह प्रकृति के संरक्षण की दिशा में एक सार्थक कदम है। साथ ही पेड़ पौधों से हमें बहुत सारी औषधियां भी प्राप्त होती है। इस दौरान विद्यालय स्टाफ इंद्रा, ज्योति, सुशील, राधेश्याम रामनिवास गोरधन,योगेश,अली शेर,अय्यूब, हड़मान राजकुमार आदि उपस्थित रहे।






