श्रीडूंगरगढ़ टूडे 31 जुलाई 2025
महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्रीडूंगरगढ़ की बैठक एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में छात्रावास में आयोजित की गई ।
बैठक में-
1 आय व्यय का अनुमोदन– संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने 2.85 करोड़ की आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसका अवलोकन कर सर्व सम्मति से अनुमोदन किया । दानदाताओं के सहयोग से निर्मित कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसकी समीक्षा की गई ।
2.संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास में कमरा निर्माण की घोषणाएं
(1) श्री सम्पतराम पुत्र खेतारामजी दुसाद श्रीडूंगरगढ़ ने 2.81 लाख की लागत से कमरा निर्माण की घोषणा की ।
(2) पूर्व सरपंच श्री मेघराज चोटिया पुत्र गोरूरामजी चोटिया धीरदेसर चोटियान ने 2.81 लाख की लागत से कमरा निर्माण की घोषणा की ।
3 दानदाताओं की स्मृति में निर्मित कमरों में सुविधाओं- बेड, टेबल कुर्सी, गद्दा, बेडशीट, तकिया हेतु सहयोग राशी घोषणा–
(1) 15 हजार रुपये- स्व.भींवराज जी डेलू लिखमीसर दीखणादा की स्मृति में ।
(2) 15 हजार रुपये- स्व श्रीमती पन्नी देवी धर्मपत्नी स्व सुरजमल जी डेलू मोमासर की स्मृति में ।
4 बैठक में स्व श्रीमती फुसी देवी धर्मपत्नी श्याम सुंदर चोटिया धीरदेसर चोटियान की स्मृति में निर्मित कमरा निर्माण की राशी पुत्रवधु श्रीमती शारदा चोटिया ने छात्रावास मैनेजमेंट को सौंपी ।
5 स्व पन्नाराम जी भाम्भू मोमासर की स्मृति में छात्रावास परिसर में लगाए गए सोलर इन्वेटर का लोकार्पण समाज के गणमान्यजनों द्वारा किया गया । आज से छात्रावास परिसर को ये सेवा मिलनी शुरू हो गई ।
6 बैठक में समाज के प्रत्येक व्यक्ति की संस्था में भागीदारी हेतु 11- 11 हजार रुपये न्यूनतम राशि के टार्गेटेड मेम्बर 5-5 जोड़ने की घोषणा धूड़ाराम डेलू, धर्मपाल बांगड़वा, कुम्भाराम गोदारा ने की ।
7 बैठक में समाज की शिक्षा व्यवस्था, नव निर्मित बालिका छात्रावास भवन उदघाटन, सामाजिक समस्याओं पर चर्चा की गई ।
बैठक में एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने दानदाता परिवारों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संस्था के माध्यम से समाज का गौरवशाली इतिहास पुनर्स्थापित किया जा रहा है । वर्तमान समय में समाज एवं राष्ट्र की परिस्थितियों को देखते हुए भावी पीढ़ी के लिए परिवर्तनकारी प्लेटफॉर्म तैयार है। बैठक में धूड़ाराम डेलू, लक्ष्मणराम खिलेरी भंवरलाल गोदारा, कुम्भाराम गोदारा, हरिराम सारण आदि ने विचार रखे। बैठक में हड़मानाराम भाम्भू, श्रवणराम जाखड़, मोडाराम तरड़, मेघराज चोटिया, शारदा चोटिया, पीथाराम सारण, रेखाराम लुखा, रेवंतराम चौधरी, रामचन्द्र गोदारा, धर्मपाल बांगड़वा, भंवरलाल खिलेरी, गणेशाराम पोटलिया, सम्पतराम दुसाद, नरेन्द्र कुमार आर्य, हंसराज गोदारा, तोलाराम सिहाग, रामचन्द्र गीला, सहिराम सायच राजकुमार डेलू, हरिराम डेलू, श्रवणराम जाखड़, हनुमान महिया, सुभाष भाम्भू, किशनाराम गोदारा, भींयाराम लुखा गोपालराम खिलेरी, भैराराम लुखा, सत्यनारायण, हेतराम शेराराम जाखड़,अमराराम डेलू, प्रभूराम सहू,हरलाल भाम्भू दयानन्द बेनीवाल, संगीता बेनीवाल, रामनिवास जाखड़ आदि उपस्थित रहे । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया ।





