श्रीडूंगरगढ़ टूडे 31 जुलाई 2025
सातलेरा गांव से बाना गांव के रास्ते पर रोही सातलेरा में रेलवे लाइन के पास लगने वाला गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज का विशाल जागरण 6 अगस्त बुधवार को लगेगा ।जागरण कमेटी के नंदकिशोर तावनियां ने जानकारी देते हुए बताया कि सातलेरा बाना मार्ग पर दिखनादी रोही में कांकड़ पर हर साल की भांति इस वर्ष भी गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के रात्रि विशाल जागरण का आयोजन 6 अगस्त को रखा गया है जिसमें भानुदा से डबल आवाज में भजनों से धूम मचाने वाले जाने माने गायक कलाकार लालचंद एंड पार्टी द्वारा वीर बिग्गाजी महाराज के भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी।इस जागरण में नृत्य कलाकार सहित बाल कलाकार मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे ।जागरण को लेकर स्थानीय किसानों द्वारा जागरण कमेटी का गठन किया गया है।जागरण कमेटी द्वारा रात्रि विशाल जागरण की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस रात्रि विशाल जागरण में सातलेरा,बिग्गा,जैसलसर,अभयसिंह पूरा,बाना सहित आसपास के खेतों ढाणियों से काफी संख्या में श्रोता शामिल होगें । गौरतलब है कि सातलेरा गांव की दिखनादी रोही में कांकड़ पर पिछले कई सालों से हर साल जागरण का आयोजन किया जा रहा है।

