श्रीडूंगरगढ़ टूडे 1 अगस्त 2025
जिला निर्वाचन अधिकारी बीकानेर के निर्देशानुसार शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार, श्रीडूंगरगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (Special Intensive Revision – SIR-2025) के अंतर्गत बीएलओ एवं सेक्टर सुपरवाइजरों के लिए आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी शुभम शर्मा ने की। उन्होंने बीएलओ एवं सेक्टर सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि वे गणना प्रपत्रों एवं निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेजों की अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुए जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें। प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग नायब तहसीलदार निर्वाचन रमेश सिंह चौहान ने की। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ के भाग संख्या 201 से 243 तक के बीएलओ और सेक्टर सुपरवाइजर संख्या 21 से 26 तक के अधिकारी मौजूद रहे। प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ और सुपरवाइजरों को उनके कर्तव्यों, गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया, मान्य दस्तावेजों की सूची, सत्यापन विधि व डिजिटल माध्यम से प्रपत्र अपलोड करने की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा B.L.O. ऐप के माध्यम से प्रपत्रों को ऑनलाइन अपलोड करने की प्रक्रिया का चरणबद्ध अभ्यास करवाया गया। इसके अलावा मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान की बेबसाइट https://election.rajasthan.gov.in/eroll_2 002.aspx से 2002 की मतदाता सूची डाउनलोड करने तथा https://voters.eci.gov.in पोर्टल से गणना प्रपत्र डाउनलोड व अपलोड करने की प्रक्रिया पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागियों का ऑनलाइन मूल्यांकन भी किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम डीएलएमटी पवन कुमार माली के मार्गदर्शन में एएलएमटी मनीष कुमार सैनी, नौरतमल शर्मा, सहीराम भामू एवं श्रवण कुमार मोटसरा द्वारा संपन्न करवाया गया। बीएलओ-सुपरवाइजर रजिस्ट्रेशन व प्रशिक्षण व्यवस्था का कार्य पूरब चंद जाखड़ व ओम प्रकाश द्वारा संपादित किया गया।

