श्री डूंगरगढ़ टुडे 2 अगस्त 2025
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में शराब के ठेकेदारों के हौंसले बुलंद है। सरकारी आदेशो की जमकर अवहेलना की जाती है। क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियन में ग्रामीणों द्वारा खुले हुए ठेकों के 8 बजे के बाद भी बिक्री करने की शिकायतें लगातार मिली है। धीरदेसर चोटियन में जहाँ 336दिन से ठेका बन्द करवाने पर धरने पर संघर्षरत है। वही ठेका रात 8 बजे बाद खुला रहता हैं खुले आम आदेशो की धज्जियां उड़ रही है। ग्रामवासियों ने वीडियो भेजकर शिकायत की है ।ग्रमीणों ने बताया कि शराब ठेका रात 8 बजे के बाद आधी रात तक खुला रहता है। असामाजिक तत्वों से आमजन को परेशानी होती है। शराब में होश खोए हुए लोगो के दुर्घटनाग्रस्त होने की भी संभावनाए बनी रहती है। गांव का सामाजिक सौहार्द्र को नुकसान पहुंच रहा है। कई बार शिकायते करने पर भी प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं कि जा रही है। आखिर प्रशासन किसके दबाब में है?

देखें वीडियो