श्रीडूंगरगढ़ टुडे 2 अगस्त 2025
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में शनिवार को राधा किशन चेरिटेबल ट्रस्ट, चेन्नई द्वारा 25 बोरी खल, 25 बोरी मूंग चूरी भेंट कर गोशाला में सहयोग प्रदान किया। कुछ समय पहले भी ट्रस्ट ने 25 बोरी मूंग चूरी गोशाला में भेंट कि थी। गौशाला सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि सवा तीन किंवटल ट्रस्ट द्वारा भेजी गई खल मुंग चूरी का पावन भंडारा कर गोशाला की गौमाताओं एवं को भोग लगाया गया कमेटी ने भामाशाह का आभार जताते हुए गौसेवा करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। गौशाला कमेटी ने ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया।
