श्रीडूंगरगढ़ टुडे 3 अगस्त 2025
क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियान में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर 338वें दिन ग्रामीणों का धरना जारी है । गाँव के युवा, बुजुर्ग एवं बच्चे लम्बे समय से शांति पूर्वक शराब बन्दी की मांग की मांग को लेकर इस भयंकर गर्मी में संघर्षरत है । न्यायालय द्वारा वोटिंग करवाने के आदेश के बावजूद प्रशासन द्वारा वोटिंग की दिनांक अभी तक घोषित नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है । ग्रामीण इस बरसात के मौसम में खुले टेन्ट के नीचे बैठे ग्रामीणों की कोई सुध लेने को तैयार नहीं है । आमजन के सामने बड़ा प्रश्न खड़ा हो रहा है कि न्यायालय के आदेशों के बावजूद सरकार एवं प्रशासन किसके दबाव में काम कर रहे है । गांव में शराब की भयंकर त्रासदी झेल चुके ग्रामीण कड़कड़ाती सर्दी से लेकर अब तक खुले मैदान में डटे हुए वोटिंग की तिथि घोषित होने का इंतजार कर रहे है । आज धरने पर कांग्रेस नेता हरिराम बाना ने पहुंचकर धरने को समर्थन देते हुए कहा कि हठ धर्मी सरकार लोकतंत्र को खत्म करने में लगी हुई है । सरकार के दबाव में प्रशासन द्वारा न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की जा रही है । आमजन के लोकतांत्रिक अधिकारों को सरकार एवं प्रशासन द्वारा इस प्रकार से द्वेषपूर्ण तरीके से कुचला जा रहा है जिसका परिणाम भुगतना पड़ेगा । आज धरने पर एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य, हरिराम सहू, सांवरमल सहू, सहिराम, श्याम सुंदर मनफूल,नयन कुमार, भागीरथ, राजकुमार, मुकेश,तेजपाल किशन चोटिया उपस्थिति रहे ।
