श्रीडूंगरगढ़ टुडे 3 अगस्त 2025
श्री करणी गो सेवा समिति कोटासर गौशाला के भामाशाह दिल्ली के युवा उद्यमी गोपाल महीया दुलचासर को कमेटी ने जन्मदिन की बधाइयां देते हैं भामाशाह के जन्मोत्सव पर गौशाला की गौ माताओं खल मूंग चूरी गुड़ का मिश्रित पावन भंडारा गौ माताओं को समर्पित कर जन्मदिन मनाया है गौशाला कमेटीने दीर्घायु की कामना करते हुए गौसेवा कर जन्मदिन मनाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि गोपाल महीया के परिवार में सभी सदस्य गो सेवा कर जन्म दिवस मनाते हैं और पूरा परिवार समर्पित भाव से गौशाला से जुड़ा है। हमेशा गौशाला विकास से लेकर गौ सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।


