श्रीडूंगरगढ़ टूडे 4 अगस्त 2025
श्री करणी गौसेवा समिति कोटासर में आज दुलचासर माहेश्वरी समाज के भामाशाह मोतीलाल हुकमचंद मूंधड़ा दुलचासर हाल भिवंडी (बॉम्बे) एवं मूंधड़ा परिवार जनों ने 3100रू की राशि समर्पित कर आज अपने पूर्वज स्वर्गीय गंगाविशन मूंधड़ा की 30वीं पुण्यतिथि पर 1बड़ी कड़ाई खल मुंग चूरी का भंडारा गो ग्रास के रूप समर्पित कर आत्म शांति की कामना की । कमेटी ने मूंधड़ा परिवार गो सेवा में समर्पित भाव से जुड़ा है अनेक गौशालाओं परिवार के द्वारा अनवरत गौ सेवा चल रही है।
