श्रीडूंगरगढ़ टुडे 4 अगस्त 2025
श्रावण शुक्ल पक्ष कि दशमी को नन्द किशोर मुंधड़ा निवासी दुलचासर प्रवासी मुंबई ने अपने पुज्य पिताजी दिवंगत गंगाबिशन मूंधड़ा की 30वीं पुण्य तिथि पर गोपाल गौशाला दुलचासर की समस्त गौ माता को खल, मुंग चूरी तथा गुड़ का पावन भंडारा कर भोग लगाया । सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि मुंधड़ा परिवार ने गौशाला की गौ माताओं के लिए रू3100/-की पावन राशि भी समर्पित कर पुण्य आत्मा के शांति की कामाना की। गौशाला कमेटी ने मुंधड़ा परिवार का आभार व्यक्त कर मंगल कामना की ।
