श्रीडूंगरगढ़ टूडे 5 अगस्त 2025
1‘भारत की आलोचना करने वाले खुद रूस से व्यापार कर रहे’, ट्रंप की धमकी पर सरकार का करारा पलटवार
2 ट्रम्प की धमकी- भारत पर ज्यादा टैरिफ लगाएंगे, कहा- रूसी तेल मुनाफे पर बेच रहा; भारत बोला- हमारी बुराई करने वाले रूस से व्यापार कर रहे
3 संसद में आंतरिक सुरक्षा को लेकर हाई लेवल बैठक हुई, गृह मंत्री अमित शाह से मिले NSA डोभाल; PM मोदी ने विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात की
4 फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनांड आर. मार्कोस जूनियर सोमवार दोपहर नई दिल्ली पहुंच गये। पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता आज होगी।वार्ता के बारे में दोनों देशों की तरफ से बताया गया है कि यह आपसी रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा
5 लोकसभा: 11 साल में विपक्ष ने 1450 घंटे से अधिक कार्यवाही रोकी; कुल कार्य दिवसों का 32% समय व्यवधान में नष्ट
6 NDA संसदीय दल की बैठक आज: ऑपरेशन सिंदूर के लिए पीएम मोदी होंगे सम्मानित; मानसून सत्र में पहली बार हो रही बैठक
7 कुछ देशों का ही बोलबाला न रहे… ट्रंप की टैरिफ धमकी के बीच जयशंकर की दो टूक
8 संसद-मानसून सत्र का 12 वां दिन, प्रधानमंत्री मोदी NDA सांसदों की बैठक को संबोधित करेंगे; SIR के मुद्दे पर हंगामे के आसार
9 लाल किले पर बम नहीं ढूंढ पाए 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, स्वतंत्रता दिवस से पहले मॉक ड्रिल की घटना; आम नागरिक बनकर गई थी स्पेशल टीम
10 झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन का निधन, रांची पहुंची पार्थिव देह, रामगढ़ में आज अंतिम संस्कार किया जाएगा, छोटे बेटे बसंत सोरेन मुखाग्नि देंगे
11 शिवसेना नेता निरुपम बोले-मुंबई में हाउसिंग जिहाद जारी, हिंदुओं को हटाकर मुस्लिमों को बसाया जा रहा, इससे हिंदू अल्पसंख्यक हो सकते हैं
12 ओवल टेस्ट- भारत की रोमांचक जीत, सीरीज 2-2 से ड्रॉ, इंग्लैंड के आखिरी 4 विकेट एक घंटे में गिरे; सिराज 9 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच
13 बारिश मचा रही कहर; उत्तर-पश्चिम से लेकर दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर में अगले तीन-चार दिन भारी वर्षा
14 ‘ग्लोबल साउथ देशों के खिलाफ नव-उपनिवेशवादी नीति अपना रहा अमेरिका’, रूस बोला- अपना प्रभुत्व बनाए रखने के लिए उठाया यह कदम
==============================