श्री डूंगरगढ़ टुडे 5 अगस्त 2025
श्रावण मास की भक्ति लहर के बीच श्रीडूंगरगढ़ के श्रद्धालु युवाओं ने श्रीकोलायत से श्रीडूंगरगढ़ तक डाक कावड़ यात्रा का आयोजन कर शिवभक्ति का अद्वितीय परिचय दिया। यह यात्रा पूरी तरह अनुशासित, संगठित और आस्था से परिपूर्ण रही। विशेष बात यह रही कि श्रद्धालु युवा सुबह पांच बजे कोलायत से रवाना हुए और बिना रुके कर 12 बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंच गए करीब 6 घंटे में यात्रा सम्पन्न की, जो समर्पण और ऊर्जा का स्पष्ट प्रतीक बनी। इस डाक कावड़ यात्रा में श्रीडूंगरगढ़ के युवा कावडिय़ों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस आयोजन के युवा समूह के सदस्य अशोक गुसाईं ने बताया कि डाक कावड़ यात्रा में करीब 40 युवक शामिल हुए और रविवार रात्रि 9 बजे प्रताप बस्ती स्थित शिव मंदिर से धूम धाम से रवाना होकर कोलायत पहुंचे और अगले दिन सावन के अंतिम सोमवार की सुबह 5 बजे विधि विधान से कोलायत सरोवर का पवित्र जल लेकर रवाना हुए और दौड़ते हुए कावड़ में जल लेकर बिना रूके करीब 12 बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंच गए यहां प्रताप बस्ती स्थित शिव मंदिर में समूह ने भगवान शिव के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक किया। सभी युवा कावडिय़ों का मंदिर पुजारी ने आशीर्वाद दिया तथा मंदिर पहुंचने पर सभी कावड़ियों का भंवरलाल प्रजापत, लालजी जाखड़, हरिगिरी मांगीलाल मेघवाल, पेमाराम जाट, भगवानाराम गोदारा, राजू प्रजापत व रामलाल सोनी सहित मोहल्लेवासियों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान माहौल भक्तिमय हो गया बोल बम हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा।





कोलायत से जल लेकर डाक कावड़ यात्रा के श्रीडूंगरगढ़ पहुँचने पर मोहल्लेवासियों ने पुष्प वर्षा से किया स्वागत