Menu
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओ ने गौवंश को लगाया लापसी व गुड़ का भोग  |  वन विभाग की बड़ी कार्यवाही:खेत की रखवाली की आड़ में करता हिरन का शिकार,शातिर शिकारी गिरफ्तार,बंदूक व अवशेष जब्त  |  सेरूणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6.46 ग्राम एमडी के साथ युवक गिरफ्तार  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित दंत चिकित्सा शिविर में पांचवें दिन उमड़े ग्रामीण, 182 बच्चों सहित 267 लोगों की हुई जांच  |  रुपा देवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधि व पर्यावरण पर जागरूकता कार्यक्रम, न्यायाधीशों ने विद्यार्थियों को बताए अधिकार व कर्तव्य  | 

कोलायत से डाक कावड़ यात्रा लेकर पहुंचा युवाओं का जत्था,किया वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिव जलाभिषेक, मोहल्लेवासियों ने किया पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्री डूंगरगढ़ टुडे 5 अगस्त 2025

श्रावण मास की भक्ति लहर के बीच श्रीडूंगरगढ़ के श्रद्धालु युवाओं ने श्रीकोलायत से श्रीडूंगरगढ़  तक डाक कावड़ यात्रा का आयोजन कर शिवभक्ति का अद्वितीय परिचय दिया। यह यात्रा पूरी तरह अनुशासित, संगठित और आस्था से परिपूर्ण रही। विशेष बात यह रही कि श्रद्धालु  युवा सुबह पांच बजे कोलायत से रवाना हुए और बिना रुके कर  12 बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंच गए  करीब 6  घंटे में यात्रा   सम्पन्न की, जो समर्पण और ऊर्जा का स्पष्ट प्रतीक बनी। इस डाक कावड़ यात्रा में श्रीडूंगरगढ़  के युवा कावडिय़ों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस आयोजन के  युवा समूह के सदस्य अशोक गुसाईं ने बताया कि  डाक कावड़ यात्रा  में करीब 40 युवक शामिल हुए और  रविवार रात्रि 9 बजे प्रताप बस्ती स्थित शिव मंदिर से धूम धाम से रवाना होकर कोलायत पहुंचे  और अगले दिन  सावन के अंतिम सोमवार की सुबह 5 बजे विधि विधान से कोलायत  सरोवर का पवित्र जल लेकर रवाना हुए और दौड़ते हुए कावड़ में जल लेकर बिना रूके करीब 12 बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंच गए  यहां प्रताप बस्ती स्थित शिव मंदिर में समूह  ने भगवान शिव के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक किया। सभी युवा कावडिय़ों का मंदिर पुजारी ने आशीर्वाद दिया तथा मंदिर पहुंचने पर सभी कावड़ियों  का भंवरलाल प्रजापत, लालजी जाखड़, हरिगिरी मांगीलाल मेघवाल, पेमाराम जाट, भगवानाराम गोदारा, राजू प्रजापत व रामलाल सोनी सहित मोहल्लेवासियों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान माहौल भक्तिमय हो गया बोल बम  हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा।

श्रीडूंगरगढ़ टुडे- कोलायत सरोवर से सोमवार सुबह कावड़ में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भरा  पवित्र जल
श्रीडूंगरगढ़ टुडे -कोलायत सरोवर से सोमवार सुबह कावड़ जल लेकर रवाना हुआ युवाओ का जत्था
श्रीडूंगरगढ़ टुडे- डाक कावड़ यात्रा में उत्साह के साथ शामिल हुए युवा।

कोलायत से जल लेकर डाक कावड़ यात्रा के  श्रीडूंगरगढ़   पहुँचने पर मोहल्लेवासियों ने पुष्प वर्षा से किया स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब