श्री डूंगरगढ़ टूडे 5 अगस्त 2025
गौशाला के भामाशाह रोहित कुमार झालरिया महेश स्टोर श्री डूंगरगढ़ में 5100 की राशि समर्पित कर कोटासर गांव की श्री करणी गौशाला में गौ वंश को विशाल खल मूंग चूरी का अति पावन भंडारा समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया एवं 3150रू की राशि समर्पित कर एक क्विंटल ज्वार चुग्गा पक्षियों के लिए समर्पित कर पक्षी सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया गौशाला कमेटी के प्रबंधक ने बताया कि रोहित कुमार झालरिया द्वारा गौशाला में गौ सेवा निरन्तर जारी रहती है मुंबई प्रवासी ठेकेदार गणेश मल सुथार दुलचासर ने ₹ 1575 की राशि समर्पित कर एक कट्ठा ज्वार चुग्गा समर्पित किया। ओम सिंह भाटी, मूल सिंह सांखला नापासर, पोकर राम डूडी श्रवण सिंह भाटी ने किया भंडारा वितरण में सहयोग प्रदान किया।गौशाला कमेटी ने दानदाताओं का आभार जताया।



