श्री डूंगरगढ़ टुडे 5 अगस्त 2025
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में आज पुत्रदा एकादशी पर बीकानेर के अंकित कुमार डागा ने गौ माताओं को गुड़ का पावन भोग लगाकर मुंह मीठा करवाया गौशाला सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया डागा ने रू 501/-की पावन राशि समर्पित की। वहीं गोशाला में केशरी चन्द भेरुदान 777 ग्रुप, मुंबई के द्वारा पक्षियों के लिए एक क्विंटल ज्वार चुग्गा गोशाला में समर्पित किया वही एक क्विंटल गेंहू व बाजरी का चुग्गा कुन्दन महाराज द्वारा गौशाला में पक्षियों के लिए समर्पित किया।
