Menu
सड़क हादसा ट्रक ने मारी ऊंट गाड़े को मारी टक्कर सवार गम्भीर घायल बीकानेर रैफर  |  वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना: 27 अक्टूबर को बीकानेर से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन  |  रात 11 बजे अनिवार्य रूप से बंद हों सभी दुकानें, मंत्री गोदारा ने पुलिस अधीक्षक को दिए निर्देश  |  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक: श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत की बहन दुर्गा देवी के निधन पर व्यक्त की संवेदना  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा लगाया गौवंश को गुड़ का भोग  | 

एबीवीपी नगर इकाई ने कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 6 अगस्त 2025


अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा प्रदेश भर में गत कांग्रेस सरकार  द्वारा बंद किए छात्रसंघ चुनाव का विरोध  प्रदर्शन जारी है।  संगठन के प्रवीण गुसाईं ने कहा छात्रहित छात्र गौरव एवं विश्वविद्यालयों की गरिमा की रक्षा हेतु छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर एबीवीपी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जा रहा है इसी के तहत राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में भी  विरोध प्रदर्शन किया गया परिषद के नगरमंत्री बसंती लांबा ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव आयोजित नहीं हुए है।गत सरकार की हठधर्मिता के चलते ये चुनाव बंद किए गये थे, जो कि लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन है, छात्र संघ चुनाव ही राजनीति की पहली परीक्षा है।इस से छात्रों में लोकतंत्र एवं चुनाव के प्रति आस्था का विकास होता हैं। छात्र संघ चुनाव ही छात्रों का प्रतिनिधित्व ना हो के अपने आप में लोकतंत्र का प्रतिनिधित्व है।  संगठन ने  शीघ्र ही छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित कर  छात्र संघ चुनाव शुरू करवाने की मांग ही  नगर मंत्री बसंती लांबा ने छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर मुख्यमंत्री के नाम  महाविद्यालय  प्राचार्य  को  ज्ञापन सौंपा इस दौरान मोमासर के नगर मंत्री रामकरण मैक्स सुथार हरिओम सैन, एकता शर्मा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब