श्रीडूंगरगढ़ टुडे 7 अगस्त 2025
श्री डूंगरगढ़ के गांव सातलेरा के जीएसएस से कृषि कुओं की विद्युत सप्लाई की उच्च क्षमता पावर लाइन का तार आज तेज धमाके के साथ टूट कर जमीन पर आ गिरा जिसके कारण लगी आग से कई फिट तक बाड़ जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार आज दोपहर सातलेरा जीएसएस से कृषि कुओं की विद्युत सप्लाई लाइन का तार जीएसएस से कुछ ही दूर नेशनल हाइवे के समीप तेज धमाके के साथ टूट कर खेत की तारबंदी पर गिर गया।तार टूट कर गिरा उस समय विद्युत सप्लाई चालू थी तार के नीचे गिरने के साथ ही तारबंदी से स्पार्किंग होने से बाड़ में आग लग गई और देखते देखते ही बाड़ धूं धूं कर जलने लगी।हाइवे से गुजर रहे किसी वाहन चालक ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी।तार टूटने की सूचना मिलते ही गांव के सामाजिक कार्यकर्ता गौरी शंकर सारस्वत ने स्थानीय जीएसएस में फोन कर तुरंत विद्युत सप्लाई बंद करवाई खेतों की बाड़ में आग की सूचना मिलते ही खेत मालिक गोपीराम,सीताराम,पंकज जाखड़,मोहनलाल लिखाला भागकर खेत पहुंचे और बाड़ को बुझाने का प्रयास किया। युवाओं ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।लेकिन तब तक सौ फिट से अधिक दूरी तक बाड़ जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि दोपहर का समय होने के कारण उस समय खेत में कोई नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था


