श्री डूंगरगढ़ टुडे 9 अगस्त 2025
1 मोदी ने पुतिन से फोन पर बात की, कहा- भारत में आपका स्वागत करने के लिए उत्सुक; कल NSA डोभाल मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति से मिले
2 शाह बोले-जो भारत में नहीं जन्मा, वोट नहीं डाल सकेगा, बांग्लादेश से आकर बिहार में नौकरियां खा जाते हैं, लालू-कांग्रेस उन्हें बचाना चाहते हैं
3 गडकरी का दावा E20-पेट्रोल से किसी गाड़ी में समस्या नहीं, बोले- किसी को दिक्कत हो रही, तो ऐसा एक भी उदाहरण पेश करें
4 उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी मिलनी जारी रहेगी, असम-त्रिपुरा में 4 नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, मोदी कैबिनेट के 5 फैसले
5 कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ के बाद भारत ने अमेरिका से खरीदे जाने वाले नए हथियारों और विमानों की खरीद पर रोक लगा दी है। इस खबर का रक्षा मंत्रालय ने खंडन कर दिया।
6 इंडियन आर्मी और एयरफोर्स को 200 नए हल्के हेलिकॉप्टर मिलेंगे,सेना को 120 और 80 वायुसेना को मिलेंगे, पुराने चेतक-चीता हेलिकॉप्टर रिटायर होंगे
7 पियुष गोयल ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के डेड इकोनॉमी वाले बयान पर एक गाने का उदाहरण देते हुए कहा कि समझने वाले समझ गए,जो न समझे वो नासमझ है,आज भारत की तरफ दुनिया देख रही है,और हमारे साथ काम करना चाहती है, उन्होंने कहा कि पुरी दुनिया जानती है कि ग्लोबल ग्रोथ में 16 फीसदी का योगदान भारत का है हमारा शेयर बाजार, करेंसी, विदेश मुद्रा भंडार तेजी से बढ़ रहा है
8 टैरिफ मामले में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, हम सिर्फ अमेरिका ही नहीं दुनिया के कई अन्य देशों के साथ व्यापार वार्ता कर रहे हैं। इनमें ओमान, यूरोपीय संघ, चिली, पेरू, न्यूजीलैंड आदि शामिल हैं। कई अन्य देश भारत के साथ संबंध बनाना चाहते हैं। दुनिया आज भारत की ताकत और उसके जनसांख्यिकीय लाभों को पहचानती है।
9 भागवत बोले-दुनिया अर्थव्यवस्था नहीं भारतीय अध्यात्म को महत्व देती है, इसलिए हम विश्वगुरु; इकोनॉमी 3 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा भी हो जाए तो आश्चर्य नहीं
10 दावा- एक फोन कॉल से बिगड़े मोदी-ट्रम्प के रिश्ते, मोदी बोले- पाकिस्तान से सीजफायर में अमेरिका का रोल नहीं, ट्रम्प बुरा मान गए
11 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ से सरकार को इसकी शुरुआत से अब तक कुल 34.13 करोड़ रुपये की आय हुई है।सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में शुक्रवार को राज्यसभा को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम आकाशवाणी मौजूदा संसाधनों के माध्यम से बिना अतिरिक्त खर्च के तैयार करता है
12 2024 में 2 लाख भारतीयों ने नागरिकता छोड़ी, ये 2020 की तुलना में ढाई गुना; केंद्र ने लोकसभा में पिछले 5 साल के आंकड़े दिए
13 अब फीस को लेकर दिल्ली में नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, शुल्क निर्धारण को पारदर्शी बनाने वाला विधेयक पारित
14 अगर टैरिफ हटाया गया तो अमेरिका में आएगी 1929 जैसी महामंदी’, अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी चेतावनी
15 अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले का अमेरिका में विरोध हो रहा है। कुछ अर्थशास्त्रियों ने कहा है कि टैरिफ से अमेरिका में महंगाई बढ़ेगी। ट्रंप को अंदेशा है कि अमेरिकी अदालतें भी टैरिफ पर रोक लगा सकती हैं। इसलिए उन्होंने टैरिफ को लेकर चेतावनी दी है।
16 टाटा मोटर्स का मुनाफा 30% घटकर ₹3,924 करोड़, पहली तिमाही में रेवेन्यू भी 2.5% घटा, कंपनी का शेयर एक साल में 40% गिरा
17 दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह मौसम ने दिया सरप्राइज, कई इलाकों में मूसलाधार बारिश
===============================