श्री डूंगरगढ़ टूडे 9 अगस्त 2025
रक्षाबंधन के मौके पर रोडवेज बस की तरह निजी बस संचालक ने भी महिलाओं व बालिकाओं के लिए नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध करवाई। भादू ट्रैवल्स के जेठाराम भादू, हरिराम भादू ने सूडसर- बीकानेर रूट पर महिलाओं के लिए दो-दो फेरें नि: शुल्क लगवाएं। भादू ट्रैवल्स की इस पहल पर जहां बस में सफर करने वाली माताओं और बहनों ने बस संचालकों को खूब आशीर्वाद दिया। वहीं दोपहर बाद बस के सूडसर गांव पहुंचने पर इस पहल की सराहना करते हुए व्यापारियों ने बस संचालकों को साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया।
