श्री डूंगरगढ़ टूडे 10 अगस्त 2025
स्वर्णकार समाज श्रीडूंगरगढ़ के सबसे बुजुर्ग सदस्य 98 वर्षीय धर्मचंद स्वर्णकार (मौसूण) ने रविवार को सनातन श्मशान भूमि मुक्तिधाम समिति परिसर में पौधा रोपण किया। उम्र के इस पड़ाव में भी उनका जज़्बा देखते ही बनता है। वयोवृद्ध धर्मचंद ने न सिर्फ पौधारोपण किया बल्कि पूरे मुक्तिधाम परिसर का पैदल भ्रमण भी किया। उनकी सक्रियता और ऊर्जा देखकर उपस्थित लोग प्रेरित हुए। मुक्तिधाम समिति के कोषाध्यक्ष बाबूलाल सहदेवड़ा ने बताया कि धर्मचंद जी का यह प्रयास समाज के लिए मिसाल है। धर्म चंद जी ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया साथ सभी से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की उन्होंने कहा सभी को जीवन मे एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।
