श्री डूंगरगढ़ टुडे 10 अगस्त 2025
1 देश को 3 और नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात! प्रधानमंत्री मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
2 मोदी बोले- ऑपेरशन सिंदूर से पाकिस्तान घुटने पर आया, इसके पीछे टेक्नोलॉजी और मेक इन इंडिया की ताकत;
3 बेंगलुरु में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमने न सिर्फ आतंक के अड्डों को तबाह कर दिया बल्कि पाकिस्तान को भी घुटनों पर ले आए। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पहली बार भारत का नया चेहरा देखा है।
4 राजनाथ बोले- आतंकियों ने पहलगाम में धर्म पूछकर मारा था, हमने उन्हें कर्म देखकर मारा; हमारा संकल्प है जो हमें छेड़ेगा, उसे छोड़ेंगे नहीं
5 ‘सबके बॉस हम हैं’, टैरिफ वार के बीच राजनाथ सिंह ने इशारों-इशारों में ट्रंप को दिया करारा जवाब,राजनाथ सिंह ने इशारों ही इशारों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा। राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ लोग अपने आप को दुनिया का बॉस समझते हैं। कुछ लोगों को भारत का विकास रास नहीं आ रहा
6 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग हैं जो भारत की विकास दर से खुश नहीं हैं। उन्हें यह पसंद नहीं आ रहा है। ‘सबके बॉस तो हम हैं’, भारत इतनी तेजी से कैसे बढ़ रहा है? और कई लोग कोशिश कर रहे हैं कि भारत में बनी चीजें, भारतीयों के हाथों से बनी चीजें उन देशों में बनी चीजों से ज्यादा महंगी हो जाएं, ताकि जब चीजें महंगी हो जाएं, तो दुनिया उन्हें न खरीदे। यह कोशिश की जा रही है।
7 ‘वोट चोरी’ की शिकायत के लिए वेबसाइट और मिस्ड कॉल नंबर… चुनाव आयोग से 2-2 हाथ करने के मूड में राहुल गांधी
8 राहुल गांधी के चुनावी धांधली के दावों के बाद कांग्रेस ने एक वेब पोर्टल लॉन्च किया, यहां लोग चुनाव आयोग से ‘वोट चोरी’ के खिलाफ जवाबदेही की मांग करने और विपक्ष के नेता की डिजिटल मतदाता सूची की मांग का समर्थन करने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। कोई भी पोर्टल लिंक पर क्लिक करके ‘वोट चोरी का सबूत, चुनाव आयोग से जवाबदेही की मांग और वोट चोरी की रिपोर्ट’ डाउनलोड कर सकता है।
9 भारतीय सेना और हंदवाड़ा पुलिस ने कुपवाड़ा के हफरुदा जंगल में संयुक्त तलाशी अभियान चलाकर एक आतंकी ठिकाना ध्वस्त किया। मौके से रॉकेट लॉन्चर, एके-47 गोलियां और अन्य हथियारों के साथ खाद्य सामग्री बरामद हुई, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है
10 उपराष्ट्रपति चुनाव: साझा उम्मीदवार उतारने के लिए विपक्ष ने कसी कमर; साथी दलों से संपर्क करने में जुटे खरगे
11 आर्मी चीफ बोले-ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार ने फ्रीहैंड दिया था, हम चेस खेल रहे थे, न हमें, न दुश्मन को पता था अगला कदम क्या होगा
12 अब बिहार डिप्टी सीएम के भी दो वोटर-कार्ड सामने आए, तेजस्वी बोले- या तो चुनाव आयोग ने किया फर्जीवाड़ा या विजय सिन्हा फर्जी हैं
13 देश के टॉप-10 महंगे शहरों में लखनऊ शामिल, यूपी का तीसरा सबसे महंगा शहर बना, प्रदेश में नोएडा और देश में मुंबई नंबर-1
14 देवास जिले के भाजपा विधायक के भतीजे का टोल प्लाजा पर हंगामा, टैक्स मांगने पर बोला- विधायक के नाम पर निकलेंगी गाड़ियां; हॉकी स्टिक लेकर धमकाया
15 सिनेमाघरों में इन दिनों की जॉनर की फिल्में दिखाई जा रही हैं। इस कड़ी में ‘उदयपुर फाइल्स’ और ‘अंदाज 2’ से लेकर ‘महावतार नरसिम्हा’, ‘धड़क 2’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं। शनिवार का दिन ज्यादातार फिल्मों के लिए औसत रहा, लेकिन ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बाजी मारते हुए सभी को कमाई के मामले में धूल चटा दी
===============================