श्री डूंगरगढ़ टूडे 10 अगस्त 2025
महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्रीडूंगरगढ़ की बैठक 10 अगस्त रविवार को एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में छात्रावास में आयोजित की गई । संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने बैठक का एजेण्डा प्रस्तुत करते हुए दानदाताओं के सहयोग से निर्मित कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसकी समीक्षा की गई
बैठक में
1 बैठक में संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास में 28अगस्त को निर्धारित बालिकाओं के प्रवेश कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई ।
2 15 हजार रुपये- दिवंगत नत्थाराम, दिवंगत रेवन्तराम खिलेरी जैतासर की स्मृति में ।
3 बैठक में दिवंगत ईश्वरराम, दिवंगत रामेश्वरराम, दिवंगत गोविन्दराम गोदारा बींझासर की स्मृति में सुपुत्र गंगाराम भगवानाराम, हंसराज, मोहनराम गोदारा ने सहयोग राशि 1.01 लाख रुपये छात्रावास मैनेजमेंट को सौंपी ।
4 @ 11 हजार रुपये नानुराम पुत्र हरिराम खिलेरी जैतासर
5 @ 11 हजार रुपये आशुराम पुत्र फूसाराम खिलेरी जैतासर
6 @11 हजार रुपये मोहनराम पुत्र कालूराम नेण जैतासर
7 बैठक में समाज की शिक्षा व्यवस्था, नव निर्मित बालिका छात्रावास भवन उदघाटन, सामाजिक समस्याओं पर चर्चा की गई ।
बैठक में एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने दानदाता परिवारों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाज की सुदृढ़ शिक्षा व्यवस्था हेतु द्रुतगति से कार्य किया जा रहा है । आने वाले समय में बालिका शिक्षा के लिए यह छात्रावास मील का पत्थर साबित होगा । बैठक में लक्ष्मणराम खिलेरी प्रभुराम बाना, चाँदराम चाहर, हरिराम सारण, सहिराम सायच आदि ने विचार रखे। बैठक में रेवंतराम चौधरी गंगाराम गोदारा, नेमाराम तरड़, भंवरलाल खिलेरी मोहनराम गोदारा,लूणाराम गोदारा, जैसाराम कुलड़िया पूर्णाराम नेण,भैराराम नेण, कानाराम सारण, रामप्रताप तरड़,मालाराम जाखड़, ईश्वरराम, मुखराम नेण, हंसराज गोदारा, रामचन्द्र गीला, श्रवणराम जाखड़, सांवरराम खिलेरी, मुखराम मुण्ड, हनुमान महिया, सुभाष गोदारा गोपालराम खिलेरी, मुकेश खिलेरी, हरलाल भाम्भू, मुन्नीराम खिलेरी, हरिराम, ओमप्रकाश, पूनमचंद खिलेरी,मुखराम खिलेरी,दयानन्द बेनीवाल, मदनलाल नेण, संगीता बेनीवाल रामनिवास जाखड़, श्यामसिंह सारण आदि उपस्थित रहे ।
छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया।




