Menu
19 अगस्त 2025, मंगलवार आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ  |  विनोद कुमार शर्मा संभागीय अध्यक्ष मनोनीत  |  श्री करणी गौशाला कोटासर में पत्नी ने गौसेवा कर दिवंगत पति की आत्म शांति की कामाना  |  दुलचासर में ग्रमीणों व विद्यार्थियों ने गोगानवमी पर किया पौधारोपण का कार्यक्रम लिया संरक्षण का संकल्प  |  श्रीडूंगरगढ़ में कल महिया के नेतृत्व बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति का होगा जोरदार प्रदर्शन,  | 

कीटनाशक ने ली दो जान एक विवाहिता व एक किसान पुत्र की मौत

Post BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 11 अगस्त 2025

रक्षाबंधन की खुशियां शुरू होने से पहले ही क्षेत्र के दो गांवों में मातम पसर गया। कीटनाशक के असर से एक विवाहिता और एक किसान पुत्र की मौत हो गई, जिससे परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।

पहली घटना

क्षेत्र के गांव ऊपनी शुक्रवार को एक विवाहिता ने भूलवश स्प्रे की बाल्टी में रखा पानी पी लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और परिजन उसे पीबीएम अस्पताल ले गए। जहां ईलाज के दौरान रविवार को ऊपनी निवासी 26 वर्षीय बबीता पत्नी जैठाराम मेघवाल की मौत हो गई। मृतका के पिता कुनपालसर निवासी फुसाराम पुत्र शेराराम मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी पुत्री ऊपनी गांव की रोही में पति व परिवार सहित ढाणी बनाकर रह रही थी। भूल से पहले जिस बाल्टी में मूंगफली में देने के लिए कीटनाशक घोला उसी बाल्टी में भरे पानी को पी लिया। जिसे परिजनों ने पीबीएम में भर्ती करवाया। जहां रविवार को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच एएसआई सुरेश कुमार को सौंप दी है।

दूसरी घटना

क्षेत्र में स्प्रे के असर से एक और दुःखद घटना  सामने आई हैं। कुंतासर में  जहाँ एक किसान पुत्र ने अपनी जान गवां दी।  कुंतासर निवासी  मोहनलाल पुत्र बालाराम जाट खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। तभी उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसे  घुटन महसुस होने लगी परिजन उसे तुरंत उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से बीकानेर रेफर कर दिया गया। घटना 27 जुलाई की है। जहाँ पीबीएम में ईलाज के दौरान  शनिवार 9 अगस्त की रात को मोहनलाल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने  मर्ग दर्ज कर  जांच एएसआई राजकुमार को दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब