श्री डूंगरगढ़ टूडे 11 अगस्त 2025
अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रामावतार कुमावत ने बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर प्रगति रिपोर्ट एडीएम कार्यालय को भेजें। ऊर्जा विभाग ने बताया कि प्रधानमंत्री ‘सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत मोमासर और कालू सहित चार गांवों को ‘आदर्श सौर ग्राम’ के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। जल्द ही इनमें से एक गांव का चयन होगा, जहां 2 मेगावाट क्षमता तक का सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा और 40% अनुदान मिलेगा। वहीं, श्रीडूंगरगढ़ में नवीन औद्योगिक क्षेत्र की बजट घोषणा पर अपडेट रिपोर्ट पेश नहीं करने पर एडीएम प्रशासन ने नाराज़गी जताई और रीको अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।