श्रीडूंगरगढ़ टुडे 11 अगस्त 2025
श्री डूंगरगढ़ ( गौरी शंकर तावनियाँ की रिपोर्ट ) पिछले कई दिनों से बरसात पर लगे ब्रेक से अब किसानों की धड़कन को तेज कर दिया है।अगस्त माह के दस दिन बीतने के बाद भी अभी तक बरसात नहीं होने से खेतों में लहलहाती फसलें दोपहर के समय मुरझानी शुरू हो गई हैं।किसानों ने बताया कि इस बार अच्छी बरसात होने से खेतों में फसलें भी अच्छी थी लेकिन पिछले कई दिनों से बरसात नहीं होने से अब फसलें मुरझानी शुरू हो गई हैं।किसानों का कहना है कि अगर कई दिन ओर बरसात ने हाथ खींच लिए तो फसलें सूख जाएगी।हालांकि मौसम विभाग ने अगस्त के दूसरे पखवाड़े में बरसात की पूरी उम्मीद जताई है।विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 15 अगस्त से हवा का रुख बदलेगा और उसके बाद बरसात का दौर शुरू होगा जो 22 अगस्त तक जारी रहने का अनुमान है।इस समय फसलों को बरसात की सख्त जरूरत है।बरसात के अभाव में बारानी सहित सिंचित फसलें भी दम तोड़ती हुई नजर आने लगी हैं।
बिजली संकट कर रहा कोड में खाज का काम – बरसात की बेरुखी के साथ साथ अघोषित बिजली संकट कोड में खाज का काम कर रहा है।किसानों सहित ग्रामीणों ने बताया है कि बार बार हो रही बिजली कटौती ने दम कर रखा है।पहले से बरसात की कमी से फसलों पर संकट छाया हुआ है और ऊपर से पूरी बिजली नहीं मिलने से फसलें दम तोड़ रही हैं।

