श्री डूंगरगढ़ टुडे 12 अगस्त 2025
श्री रामदेव बाबा प्रेम मंडल सूरत द्वारा 11 वां वार्षिकोत्सव पर श्री रामदेव बाबा का विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। आयोजन रविवार 10 अगस्त को सिटी लाइट स्थित माहेश्वरी भवन में दोपहर 2:15 से शुरू हुआ मंडल के प्रचार मंत्री कमल किशोर राठी ने बताया कि कार्यक्रम में बाबा रामदेव भक्त मंडल,मगरा क्षेत्र तथा हैदराबाद के भजन सम्राट सुशील बजाज ने बाबा के भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी। रंगारंग आयोजन में बाबा के भजनों ने सबका मन मोह लिया। श्रद्धालुओं ने खूब आनंद लिया सब बाबा के भजनों पर झूम उठे। पंडाल बाबा के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान बड़ी संख्या में सूरत सहित प्रवासी नागरिकों की भीड़ उमड़ी तथा आयोजन में करीब 2000 लोगो ने बाबा के महा प्रसाद का भोग लिया। महाप्रसाद बनाने मे अनिल मालानी, ओमप्रकाश चांडक, संतलाल करनानी का विशेष योगदान रहा। तथा महाप्रसाद वितरण व्यवस्था संभालने मे अनिल अग्रवाल ,सुरेन्द्र सुराणा,सूरज सादानी कोषाध्यक्ष गोपाल काबरा सहित कार्यकर्ताओं का बहुत सहयोग रहा। मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने सेवा भावना से सेवा की। मंडल के संरक्षक गोविन्द राठी तथा अध्यक्ष विनोद लाहोटी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडल सूरत के जरूरतमंद परिवारों को चिकित्सा सहायता में सहयोग प्रदान करता है।







