मुंबई प्रवासी श्री राम सुथार दुलचासर ने आज कजरी तीज पर गांव कोटासर की श्री करणी गौशाला में 4100रू के राशि समर्पित करते हुए एक क्विंटल खल चूरी का भंडारा गौशाला के गोवंश को समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त करते हुए मने कजरी तीज परिवार के लिए की सुख समृद्धि की कामना गौशाला प्रबंधक ने बताया की श्री राम सुथार गौशाला के शुभारंभ से जुड़े हैं पूरा परिवार समर्पित भाव से जुड़ा है समय-समय पर गौ सेवा करते रहते हैं गौशाला कमेटी ने सुथार परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए आभार जताया।