श्रीडूंगरगढ़ टुडे 13 अगस्त 2025
अभी कुछ देर पहले कालू रोड़ पर टेम्पो व बोलेरो की आमने सामने जोरदार भिंड़त हो गई। जिसमें पांच जने घायल हो गए घायलों को एक निजी वाहन और ‘आपणों गांव सेवा समिति’ की एम्बुलेंस से उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर तीन घायलों को ‘आपणों गांव सेवा समिति व डॉ ‘एपीजे’ अब्दुल कलाम और एक निजी वाहन से बीकानेर रेफर किया गया।जानकारी के अनुसार घायल हैं– कालूबास निवासी 28 वर्षीय पवन पुत्र सोहनलाल ब्राह्मण, पवन की बहन, उनकी मां भंवरी देवी, प्रताप बस्ती निवासी 65 वर्षीय परसाराम पुत्र मालूराम, और मोमासर बास निवासी तेज मोहम्मद पुत्र निजामुद्दीन जिसमे बीकानेर रेफर घायलों में पवन की बहन, उनकी मां भंवरी देवी और परसाराम शामिल हैं।