श्रीडूंगरगढ़ टूडे 15 अगस्त 2025
स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को क्षेत्र में सड़क हादसे में अपने प्राण गंवाने वाले भारतीय सेना के जवान राकेश जाखड़ को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। जाखड़ करीब तीन साल पहले बतौर अग्निवीर भारतीय सेना की 16 ग्रेनेडियर टुकड़ी में शामिल हुए थे व वर्तमान में कश्मीर के लदाख सेक्टर में पोस्टेड थे। वे अभी अपने गांव आये हुए थे व इसी दौरान सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई इसके बाद से ही उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने की मांग उठ रही थी और सेना के अधिकारियों को जानकारी मिलने पर उन्होंने भी अपने जवान को सम्मान देने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के अनुसार बीकानेर से सेना की 19 MAC डिवीजन के सैनिक बीकानेर से रवाना हो गए और श्रीडूंगरगढ़ पहुंच कर अपने साथी सैनिक की देह को गांव तक पहुंचाएंगे। सीताराम सिहाग ने बताया की सैनिक राकेश जाखड की देह को आज शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे राजकीय हॉस्पिटल से गांधी पार्क में लाया जाएगा एवं यहां से सेना के ट्रक में पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई शुरू होगी। गांधी पार्क से घुमचक्कर, बाना, उपनी होते हुए उनके पैतृक गांव लिखमीसर उतरादा पहुंचेगी व वहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा