श्री डूंगरगढ़ टुडे 15 अगस्त 2025
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर की अग्रणी संस्था नागरिक विकास परिषद ने एनवीपी भवन, आडसर बास में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में पीबीएम अस्पताल बीकानेर की टीम डॉ. कुलदीप नेहरा के नेतृत्व में आवश्यक उपकरणों के साथ रक्त संग्रहण हेतु पहुंची।शिविर का शुभारंभ माँ भारती व स्व. मोतीलाल तापड़िया की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार करनाणी थे। कार्यक्रम में रमेश प्रजापत, श्रवण कुमार गुरनानी, गोपाल राठी, तुलसीराम चोरड़िया आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया। चिकित्सक डॉ. राजकुमार ने कहा कि “रक्तदान न केवल जरूरतमंद की जान बचाने में मदद करता है, बल्कि रक्तदाता के अपने स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है।” शिविर प्रभारी रमेश कुमार प्रजापत ने बताया कि कुल 114 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीयन करवाया, जिनमें से चिकित्सा परीक्षण के बाद 100 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। परिषद के पूर्व अध्यक्ष गोपाल राठी ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी, जबकि उपाध्यक्ष विजयराज सेवग ने बताया कि यह परिषद का 41वां रक्तदान शिविर है और परिषद का मूल मंत्र है- “सेवा के माध्यम से विकास।” परिषद अध्यक्ष जगदीश प्रसाद स्वामी ने बताया कि यह तीसरा रक्तदान शिविर स्व. मोतीलाल तापड़िया की पुण्य स्मृति में, लक्ष्मीदेवी मोतीलाल तापड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के आर्थिक सहयोग से आयोजित किया गया है। शिविर में संजय करवा, राधेश्याम तापड़िया, सूर्यप्रकाश तापड़िया, दुर्गाराम गोदारा, रामगोपाल प्रजापत, नंदकिशोर राठी, लक्ष्य प्रजापत, रमाकांत झंवर, विशाल स्वामी और ओमप्रकाश स्वामी ने सेवाएं दीं। कार्यक्रम का अवलोकन विजयराज सेठिया, नरेन्द्र डागा सहित कई प्रबुद्ध जनों ने किया संयोजन विजयराज सेवग ने किया।






