श्रीडूंगरगढ़ टूडे 16 अगस्त 2025
श्रीडूंगरगढ़ इंडसइंड बैंक एवीपी सह शाखा प्रबंधक किशनगढ़ नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कस्बे की देवनारायण कॉलोनी की ओम योग सेवा संस्था की दूसरी मंजिल पर स्थित भव्य ईमारत बालिका स्वाध्याय निशुल्क लाइब्रेरी क्षेत्र की जरूरतमंद पच्चास बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत पहल संस्था निदेशक राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा व संस्था व्यवस्थापक बॉलीवाल नेशनल प्लेयर मास्टर हरिश कुमार शर्मा चेयरमैन योग प्रशिक्षिका मंजु देवी संरक्षक श्रीगोपाल राठी टीम सदस्य नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, सहीराम रोलन, राकेश कुमार पडिहार, दामोदर बोहरा, मनीष कुमार धामा व कस्बे के गणमान्य नागरिक राजपुरोहित ने बताया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व बेटियां पढ़ेगी तो आगे बढ़ेगी कथन को सार्थक करते हुए वाकई में क्षेत्र के लिए प्रेरणा स्रोत पहल इस निशुल्क लाइब्रेरी में जो बेटियां बाहरर्वी पास या स्नातक पास या अध्यनरत है और वो किसी भी क्षेत्र में सरकारी नौकरी लगना चाहती है उन तमाम जरुरतमंद बेटियों के लिए ये निशुल्क लाइब्रेरी मील का पत्थर साबित होगी और उज्जल भविष्य की नींव होगी राजपुरोहित ने कहा शिक्षा के बिना सब कुछ अधूरा है। अतः आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से इस पुनीत कार्य को निरंतर गति मिले।









