श्री डूंगरगढ़ टुडे 16 अगस्त 2025
कस्बे में एक महिला ने अपने पति और उसकी फेसबुक फ्रेंड पर हत्या की साजिश रचने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि पति ने तकिये से दबाकर उसकी जान लेने की कोशिश की, लेकिन साथ सो रही तीन बेटियों के रोने की आवाज़ से उसकी जान बच गई। पीड़िता सोनू (34) पत्नी राजेश कुमार सोनी, निवासी धोलिया रोड, कालूबास श्रीडूंगरगढ़ ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। सोनू का कहना है कि उसका पति राजेश शराब पीकर घर आता है और आए दिन मारपीट करता है। वह मोबाइल पर अन्य महिलाओं से चौटिंग भी करता है। सोनू ने आरोप लगाया कि उसने पति के फेसबुक मैसेज पढ़े, जिसमें पूजा खिची नामक महिला ने राजेश को लिखा था “आप अपनी बीवी का काम तमाम कर दो, इसको तकिये ये मार दो, फिर हम दोनों साथ हो जाएंगे।”सोनू ने शिकायत में बताया कि 7 अगस्त की रात करीब 12 बजे वह तीनों बेटियों के साथ बिस्तर पर सो रही थी। तभी राजेश ने तकिये से उसके मुंह पर दबाव डालकर हत्या की कोशिश की। सोनू आवाज़ नहीं निकाल पाई, लेकिन हाथ-पांव हिलाने पर बेटियां रोने लगीं। बेटियों के रोने की आवाज सुनकर राजेश रुक गया और बोला “आज तो बच गई, किसी भी समय तुझे जान से मार दूंगा।” घटना के बाद सोनू लगातार डर में जी रही थी और नींद तक नहीं आ पाती थी। 9 अगस्त को वह राखी बांधने के बहाने तीनों बेटियों के साथ अपने पीहर राजलदेसर चली गई और परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद भाई हीरालाल के साथ थाने पहुंचकर उसने मामला दर्ज करवाया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने सोनू की रिपोर्ट पर पति राजेश कुमा सोनी और पूजा खिची के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक मोहनलाल को सौंपी है।