खींयाराम द्वारा बालिका छात्रावास में 1.01लाख रु सहयोग की घोषणा
श्रीडूंगरगढ़ टूडे 17 अगस्त 2025
संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास श्री डूंगरगढ़ में दिवंगत अमरी देवी धर्मपत्नी दिवंगत सुरजारामजी नैण बींझासर की स्मृति में कमरा निर्माण की घोषणा की गई। घोषणापुत्र सोहनलाल नैण (सरपंच प्रतिनिधि)नानुराम मघाराम नैण द्वारा की गई। लभगभ 3.01 लाख की लागत से बनने वाले स कमरे में टेबल कुर्सी, बेड, गद्दा सहित सम्मत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उक्त राशि मैनेजमेंट को सौंपी। खींयाराम पुत्र नानकराम भूकर निवासी बींझासर द्वारा 1.01 लाख सहयोग राशि बालिका छात्रावास में देने की घोषणा की गई । छात्रावास मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने दानदाता परिवारों का आभार प्रकट किया । इस अवसर पर नेताराम गोदारा श्रवण कुमार भाम्भू,चुन्नाराम गोदारा, गंगाराम गोदारा,प्रेम कुमार भादू,तोलाराम कड़वासरा, तोलाराम नैण, मुखराम नैण, पूर्णाराम नैण, भगवानाराम नैण, हंसराज गोदारा मालाराम जाखड़, हेतराम जाखड़, श्रवणराम जाखड़, केशराराम जाखड़, नारायण जाखड़, कानाराम जाखड़, गोपाल महिया, विक्रम महिया, सुशील सेरडिया उपस्थित रहे ।


