श्रीडूंगरगढ़ टुडे 17 अगस्त 2025 (सातलेरा से गौरी शंकर तावनियाँ की विशेष रिपोर्ट )
श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सातलेरा में 20 अगस्त वार बुधवार को एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है।गांव में गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के मंदिर पर क्षेत्र,एवं गांव की सुख समृद्धि को लेकर एक शाम गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के नाम रात्रि विशाल जागरण का आयोजन होने जा रहा है।ग्रामीण राजूराम जाखड़ ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से लगने वाले इस रात्रि विशाल भव्य जागरण में अपनी ओजस्वी वाणी से ओतप्रोत अपनी सुरीली आवाज से धूम मचाने वाली भजन गायिका अर्चना एंड पार्टी तथा रमेश बांगड़वा एंड पार्टी द्वारा वीर बिग्गाजी महाराज के आस्थामयी भजनों,कथाओं की प्रस्तुतियां दी जायेगी ।ग्रामीण राजूराम जाखड़ ने बताया कि जागरण से पूर्व कच्चे दूध एवं जल से परिक्रमा (कार) लगाई जाएगी जो वीर बिग्गाजी मंदिर से रवाना होकर पूरे गांव के बाहर से होते हुए पुनः मंदिर पहुंच कर संपूर्ण होगी।जागरण में गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की जाएगी।इस रात्रि को लगने वाले जागरण में महाप्रसाद का आयोजन भी रखा गया है।विशाल रात्रि भव्य जागरण को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

