श्री डूंगरगढ़ टुडे 18 अगस्त 2025
श्री करणी गौ सेवा समिति कोटासर में मुंबई ठाणे प्रवासी श्रीमती सरिता देवी अग्रवाल ने सोमवार को ₹1100 की राशि समर्पित कर अपने दिवंगत पति पवन कुमार अग्रवाल की आत्म शांति हेतु गौ ग्रास के रूप में गौ माताओं के लिए मुंग चुरी का भंडारा समर्पित कर आत्म शांति की कामना की गौशाला कमेटी ने दिवंगत पवन कुमार अग्रवाल को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा शांति की कामना की।

