श्री डूंगरगढ़ टुडे 19 अगस्त 2025
गौशाला के भामाशाह लक्ष्मी नारायण जोशी (रिटायर्ड पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर) गंगाशहर हाल सूरत के सुपुत्र मनीष कुमार जोशी को कमेटी ने जन्मदिन की बधाइयां देते हुए दीर्घायु की कामना लक्ष्मी नारायण जी जोशी ने अपने सुपुत्र मनीष कुमार जोशी के जन्मदिन पर ₹2500 की राशि समर्पित कर गौशाला की गौ माताओं को अति पावन मूंग चूरी का भंडारा का भोग लगाकर जन्मदिवस मनाया। कमेटी ने बताया की भामाशाह द्वारा गौशाला में एक सुंदर यज्ञशाला निर्माण भी करवाया गया है। जहां प्रत्येक अमावस्या को अन्य पर्वों पर गौ सेवार्थ हवन अनुष्ठान का आयोजन होता है गौशाला संचालन में गौशाला के विकास हेतु दिव्य मार्गदर्शन भी बराबर मिलता रहता है। गौशाला कमेटी ने पूरे परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए आपका आभार व्यक्त किया।

