श्रीडूंगरगढ़ टुडे 20 अगस्त 2025
भाद्रपद मास आरंभ होने के साथ ही मन रुपी मयूर बाबा रामदेवरा के दर्शन को आतुर हो उठता है। इसी क्रम श्री डूंगरगढ़ के प्रथम रामदेवरा पदयात्री संघ की रवानगी दिनांक 21 अगस्त गुरुवार को प्रातः 11:30 बजे
सरकारी अस्पताल के पास स्थित बाबा रामदेव मंदिर से भव्य जुलूस के साथ रवाना होगा।
संघ के व्यवस्थापक राजगुरु पंडित देवीलाल उपाध्याय ने बताया कि हर वर्ष नवाचार करने में अग्रणी संघ मित्र मंडल की इस वर्ष निकलने वाली जुलूस में भक्त रथ, घोड़ा, ऊंट, कच्छी घोड़ी नृत्य, झांकियां आदि के साथ ही अघोरी नृत्य, भगवान शंकर एवं नंदी की विशेष झांकियों का दर्शन कर सकेंगे । उपाध्याय ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा माल्यार्पण करके संघ को रवाना करेंगे। संघ की रवानगी के दौरान समाजसेवी शिवनारायण राठी,रामचंद्र राठी,तुलसीराम चौरडिया, गोपाल राठी, महावीर माली, मनोज गुसांई,हीरालाल पुगालिया,अंजू पारख, बजरंग सेवग, विजयराज सेवग, मनोज पारख,के एल जैन,भागीरथ सुथार ,शंकरलाल ओझा, विनीता सारस्वत की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
राष्ट्रीय खिलाड़ी का होगा भव्य सम्मान
इसी दौरान राजगुरु पंडित देवीलाल रामदेव उपाध्याय परिवार के आर्थिक सौजन्य से भारतीय 60 प्लस वेटरन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी किशन ओझा का भव्य सम्मान किया जाएगा। इसी दौरान उपाध्याय ने राष्ट्रीय खिलाड़ी के सम्मान को सभी खेल प्रेमियों के लिए गर्व की बात बताते हुए सभी खेल प्रेमियों, सर्व सामाजिक संस्थाओं से उपस्थिति का आग्रह किया है।




